Facts about Google

Google के बारे में रोचक जानकारी





  •  गूगल एक अमरीकी सार्वजनिक कम्पनी है, जो अपने सर्च इंजन (Search Engine) के लिए प्रसिद्ध है । यह कम्पनी पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) द्वारा संस्थापित की गयी थी। 

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन  

  • गूगल के C.E.O सुंदर पिचाई  है जो की एक भारतीये- अमरीकी नागरिक है । 

सुंदर पिचाई

  • सं 1999 में गूगल के संस्थापको ने इससे 1 million अमेररिकी डॉलर्स में बेचने की कोशिश की थी जो की लगभग 6 करोड रूपए के आसपास की थी, परन्तु वो बेचने में असफल रहे ।  इसकी कीमत अब 16.35 billion अमेररिकी डॉलर्स है,जो की लगभग 1,07,200 करोड रूपए के आसपास की है । 

  • "I'm feeling lucky" बटन को क्लिक करने से गूगल सर्च के समय कोई विज्ञापन नहीं दिखाता । इस बटन की लागत 110 million अमेररिकी डॉलर्स प्रति वर्ष है, यानी लगभग 660 करोड रूपए । 



  • इसका नाम गलती से गूगल रखा गया । गूगल के संस्थापक इसका नाम "googol" रखना चाहते थे , जिसका मतलब होता है 1 और उसके बाद 100 शून्य (100 zeros) । 



  • गूगल का 99 % मुनाफा विज्ञापनों से होता है । 

  • गूगल ने अपना पहला एंड्राइड (android ) मोबाइल 2010 में निकाला था जिसका नाम Nexus One था । 



  • गूगल एप्पल कमपनी को प्रति वर्ष लगभग 1 billlion अमेररिकी डॉलर्स देता है ताकि गूगल का homepage एप्पल के safari वेब-इंजन  में सबसे पहले खुले । 


  • गूगल के अन्य products है : गूगल मैप (google  map ), गूगल अर्थ (google  earth ), गूगल बुक्स (google books ), यूट्यूब (youtube ), जीमेल (gmail ), गूगल फोटोज (google  photos ), गूगल ड्राइव (google drive ), गूगल प्लस (google  plus )आदि ।