Why day and night

दिन और रात क्यों होता है ?


दिन और रात हमरी पृथ्वी की वजह से होता है । हमारी पृथ्वी सूरज  के चारो और घूमती है अपने धुरी (axis) के चारो ओर भी । 

पृथ्वी अपनी axis में घूमती हुई
पृथ्वी अपनी axis में घूमती हुई


पृथ्वी सूरज के चारो ओर घूमती हुई

पृथ्वी सूरज के चारो ओर घूमती हुई

जिस तरफ सूरज की रोशनी पड़ती है पृथ्वी पर वहाँ दिन होता है और जहां पृथ्वी में  रोशनी नहीं पड़ती वहाँ रात होती है । पृथ्वी अपने धुरी (axis) में घूमने में 24 घंटे लगा देती है । जब हमारी तरफ सूरज की किरणे आती है, उस वक्त पृथ्वी की उस जहग में दिन होता है और ठीक उसके विपरीत जगह में रात होती है । पर पृथ्वी निरंतर अपने axis में घूमती है इसलिए कुछ घंटो बाद जहाँ दिन था वहाँ रात हो जाती है और जहाँ रात थी वहाँ दिन हो जाता है । 

पर पृथ्वी के ध्रुवों (poles) में 6 महीने बस दिन होती है और बाकि 6 महीनो में बस रात होती है ।