प्राकृतिक आपदा: भूकंप

प्राकृतिक आपदाएं एवं उनसे बचाव 


आपने कई प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पढ़ा , सुना या देखा होगा ।  इन प्राकृतिक आपदाओं से जान- माल का बहुत नुकसान होता है । सं 1931 में चीन में आए बाढ़ में लगभग 10 लाख से 40 लाख लोग मारे गए थे । नेपाल में सं 2015 में आए भूकंप में 8,800 लोग मारे गए थे और 9 लाख ईमारते तबा हो गई थी । 

कुछ सावधानियो से हम इन प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली हानियो को कम कर सकते है ।

भूकंप 


भूकंप भूमी के कम्पन की वज़ह से होता है । जब धरती के अंदर के पत्थर अचानक टूटते है या एक दूसरे से रगड़ते है , तब भूकंप आता है । Richter Scale से हम भूकंप को 1 से 10 के scale के बीच में नापते है । 6 से ज़्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है । अगर भूकंप समुद्र तल के नीचे आये तो सुनामी भी आ  सकती है ।


भूकंप 

भूकंप से जुड़े अन्य तथ्य :


  • दक्षिण चिली में 22 मई  सं 1960  में सबसे बड़ा भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 9.5 नापी गई थी । यह आज तक का सबसे बड़ा और तीव्र भूकंप है । 

दक्षिण चिली का भूकंप 

  • 23 जनुअरी सं 1556 में चीन में आया भूकंप से लगभग 8 लाख लोग मरे गए । यह आज तक का सबसे खातकनाक भूकंप है । 
  •  1,300,000 भूकंप हर साल आते है, जिनकी तीव्रता 2.9 या उससे भी कम की होती है । यह इतनी कम होती है की हम इससे मासूस भी नहीं कर  सकते । 
  • चाँद में भी भूकंप आते है पर उनकी तीव्रता कम होती है । 

चाँद में भूकंप


  • जापान में सबसे ज़्यादा भूकंप आता है । 

जापान 

  • अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर (Charles Richter ) ने Richter scale का अविष्कार किया था । 
चार्ल्स रिक्टर

  • सं 2004 में भारीतय महासागर में सबसे लंबा भूकंप नापा गया । यह लगभप 10 मिनट तक था । 
भारीतय महासागर में भूकंप

भूकंप से बचाव 

  • भूकंप के समय अगर आप बाहर हो तो किसी ईमारत, पेड़ या बीजली के कम्बो से दूर खड़े रहे । खली स्थान की तरफ़ जाये । 


  • अगर आप कार या किसी अन्य वाहन में बैठे हो तो अपनी स्पीड कम करे और धीरे- धीरे किसी खली स्थान की तरफ जाये । 

  • यदि आप घर में हो और धीरे-धीरे कम्पन हो तो  घर से बाहर किसी खली स्थान की तरफ़ जाये । 

  • यदि आप घर में हो और आपके पास बहार जाने का समय बिलकुल न हो तो टेबल या किसी डेस्क के नीचे बैठ जाये । 


  • कांच एवं  शीशों से दूर रहे ।   



आगे पढे : बाढ़ और उससे बचाव