गाड़ियो के नंबर प्लेट्स के रंग

गाड़ियो के नंबर प्लेट्स के रंग


सड़क पर यातायात करते समय आपने अकसर अलग-अलग रंगों के number plates देखे होंगे ।
कभी सफ़ेद तो कभी पीले तो कभी काले भी । जानिए इन number plates के अलग रंगों के बारे में विस्तार से ।

सफ़ेद रंग के number plates जिसमे काले रंग से लिखा हो 



जिन वाहनों में इस तरह के number plates होते है, वो वाहन धारको के निजि इस्तमाल के लिए होते है । आपको ज़्यादातर सड़को में इसी रंग के number plates वाली गाड़िया दिखेंगी ।



पीले  रंग के number plates जिसमे काले रंग से लिखा हो 



जिन वाहनों में इस तरह के number plates होते है, वो व्यावसायिक इस्तेमालो के लिए होते है । ऐसे number plates ज़्यादातर ट्रक , ऑटो, या  cab में देखनो को मिलते है ।


काले रंग के number plates जिसमे सफ़ेद रंग से लिखा हो 


ऐसे number plates मिलिट्री (military ) वाहनों में होते है, जो की आर्मी (army) इस्तेमाल करती है ।


लाल रंग के number plates जिसमे सफ़ेद रंग से लिखा हो 


ऐसे number प्लेट्स उन वाहनों में होते है जो की वाहन निर्माताओ द्वारा सड़को पर  टेस्टिंग के लिए लाये गए हो ।


भारत के राष्ट्रपति और राज्य के गवर्नर्स (state governors) के वाहनों में कोई number plates नहीं होता। number plates की जगह भारत का राष्ट्रीय चिह्न बना होता है।