Seven Wonders of the World

दुनियां  के  सात  नये अजुबे 


1) ताजमहल 


ताज महल 

  • आगरा में स्थित ताजमहल दुनिया का एक उतकृष्ट नमूना है ।
  • ताजमहल मुगल सम्राट शाहजहाँ ने सं  1632-1638 में अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनवाया  था। 
  •  सफ़ेद सुंगमर्मर से बना ये मकबरा मुगल वास्तुकला  की शान है । 

2) चीन की विशाल दीवार (Great Wall of China)


                             चीन की विशाल दीवार 


  • चीन की ये दीवार मिट्टी एवं पथर से बनी है । 
  • ये दीवार 21,196.18 किलोमीटर लंबी है । 
  • ये लगभग 2,300 साल पुरानी है । 
  • चीन ने राज्य की रक्षा के लिए ये दिवार सं 13681644 के बीच में  बनाये गये थे । 

3) क्राइस्ट द रिडीमर (Christ the Redeemer)


                          क्राइस्ट द रिडीमर

  • क्राइस्ट द रिडीमर रियो डी जेनेरो, ब्राज़ील (Rio De Janerio, Brazil) में स्थित है । 
  • यह ब्राज़िलियन क्रिश्चियनिटी ( Brazilian Christianity) का प्रतिक है जिसे सं 1922 से 1931 के बीच बनाया गया था । 
  • यह 38 मीटर ऊँचा ईसा मसीह की प्रतिमा है । 
  • यह विश्व में ईसा मसीह का तीसरा सबसे ऊँची प्रतिमा है । 

4) कोलोसियम (Colosseum)


कोलोसियम 

  •  यह इटली देश के रोम नगर में स्थित है । 
  •  यह रोमन साम्राज्य द्वारा 80 ईस्वी में बनाया गया था । 
  •  यह दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीथियेटर (amphitheater) है । एम्फिथीअटर एक खुले आसमान में बनाया गया मनोरंजक स्थल है । 

5) पेत्रा (Petra)


 पेत्रा 


  •   पेत्रा जॉर्डन का एक ऐतिहासिक शहर है । 
  •  यह पथर से तराशी गई इमारतों और अपने पानी वाहन प्रणाली के लिए प्रसिद्ध है । 
  •  एक विश्व पत्रिका ने अपनी "मरने से पहले 28 देखने योग्य स्थान" में पेत्रा को भी शामिल किया हुआ है।

6 ) माचू पिच्चू (Machu Pikchu)


माचू पिच्चू 

  •  यह  दक्षिण अमेरिकी देश पेरू मे स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है।
  •  यह समुद्र तल से 2,430 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है । 
  •  1430 ई. के आसपास इंकाओं ने इसका निर्माण अपने शासकों के आधिकारिक स्थल के रूप में शुरू किया था । 
  • हीरम बिंघमको जो एक अमेरिकी इतिहासकार थे, उन्होने इसकी खोज 1911 में की थी, तब से माचू पिच्चू एक महत्वपूर्ण पर्यटन आकर्षण बन गया है।
  • इसे एक पवित्र स्थान भी माना जाता है।

7 ) चीचेन इट्ज़ा (Chichen Itza)


चीचेन इट्ज़ा 

  •  चीचेन इट्ज़ा कोलम्बस-पूर्व युग में माया सभ्यता द्वारा बनाया गया एक बड़ा शहर था।
  •  यह स्थल वास्तु शैलियों के विविध रूपों का प्रदर्शन करता है । 
  •  यह मेक्सिको देश का एक शहर है ।