Facts about moon

चाँद के बारे में रोचक जानकारी


चाँद

  • हमारे समुद्र में बड़े-बड़े ज्वार (Tides ) चाँद की वजह से होते हे।

ज्वार (Tides )
ज्वार (Tides ) 

चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational force) समुद्र के पानी को अपनी और खींचता है जिसकी वजह से समुद्र में बड़े-बड़े ज्वार (Tides ) आते हे ।हर रोज़ समुद्र में दो उची Tides और दो निम्न(low ) tides आती है ।   

  • यदि आप चाँद में जाओगे तो आपका भार वहाँ कम हो जायेगा । जी हाँ, चाँद में गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational force) पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल का 1/6 ही होता है । चाँद का गुरुत्वाकर्षण बलकम होने की वजह से वहां हर चीज़ का वज़न कम होता है । आपको भी अपना वजन पता करना हो चाँद पर तो आप अपने वजन को 6 से भाग (Divide ) कर लो और आपको पता चल जायेगा की अपना चाँद में कितना weight है ।
     
    पृथ्वी और चाँद में वज़न
    पृथ्वी और चाँद में वज़न

  • चंद्रयान Apollo 11 चाँद की सतह में सबसे पहले आया था तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेके। Neil_Armstrong ने सबसे पहला कदम चाँद में रखा था July 21,1969 में ।

    Apollo 11
    Apollo 11
  • चाँद में भी वातावरण होता है पर चाँद के वातावरण में sodium और potassium जैसे chemicals ही होते है । वहां पृथ्वी की तरह oxygen , carbon dioxide जैसे gases नहीं होती । इसलिए हम वहां सांस नहीं ले सकते । अगर आप भी कभी चाँद में जाना चाहें तो oxygen cylinder जरूर ले ले । और अपना अंतरिक्ष सूट (spacesuit )  भी ले ले । 
    अंतरिक्ष सूट
    अंतरिक्ष सूट
  •  चाँद पूरा गोल नहीं होता । चाँद अंडे के आकर का होता है । 
  • सूर्य ग्रहण तब होता है जब चाँद पृथ्वी और सूरज के बीच में आ जाता है और चाँद सूरज को  ढक लेता है । ये तब होता हे जब सूरज पृथ्वी से बहुत  दूर हो और चाँद इतना पास हो की वो पृथ्वी को ढक सके । 
  • सूर्य ग्रहण
    सूर्य ग्रहण

  •  चाँद पृथ्वी के चारो और गोलाकार में नहीं घूमता । चाँद अंडाकार में पृथ्वी के चारो और घूमता है । 
उमीद है अब तक आपको चाँद के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा । यदि आपको ये post अच्छा लगे तो इसे ज़रूर share करे और अपने दोस्तों को भी बताये ।