Interseting Facts About Human Body
आपके शरीर के बारे में रोचक जानकारी
- अगर हमरी आँखे एक Digital Camera होती तो वो 567 Megapixels की होती ।
- हमारी आँखे एक करोड़ अलग -अलग रंगो में अंतर कर सकती है ।
|
आँखे |
- हमारे कान और नाक कभी बड़ना बंद नहीं करते । हमारे जन्म से लेकर बुढ़ापे तक वो बढ़ते रहते है ।
|
कान और नाक |
- जब आप एक कदम चलते हो, तब आपकी 200 मांसपेशियों (Muscles) इस्तेमाल होती है ।
- आप अपनी आँखों को एक साल में 1,00,00,000 बार झपकाते हो ।
- हमारी फेफड़े (Lungs) एक बार में पॉँच मिनट तक का oxygen ले सकते है । मतलब आप एक बार गहरी सांस लेने के बाद पाँच मिनट तक बिना सांस लिए भी ज़िंदा रह सकते है । अब कृपा आप अपनी सांस मत रोक लेने ।
|
लम्बी सांस लेना
|
- हमारे मस्तिष्क (Brain) में इतनी बिजली होती है जिससे की हम एक छोटा से बल्ब जला सके ।
|
बल्ब |
- हमारे मस्तिष्क (Brain) में 80 % पानी होता है ।
|
मस्तिष्क (Brain) |
- हम सबकी जीभ का छाप भी अलग होता है जैसे की हमरी उंगलिओ का छाप ।
|
जीभ |
- हमारे फेफड़े (Lungs) की भीतरी सतह क्षेत्र (Inner surface area) 80 से 100 square मीटर तक होती है । ये एक टेनिस कोर्ट (Tennis Court) जितनी बड़ी हो सकती हे ।
|
फेफड़े (Lungs) |
- हमारा दिल (Heart) हमारे शरीर के बाए तरफ नहीं होता । ये तो हमारे दोनों फेफड़ो के बीच में होता है ।
|
दिल (Heart) |
- आपके शरीर में इतना लोहा है जिससे की आप 3 इंच लम्बी लोहे की कील बना सकते हो !
|
कील |